Zomato अब करेगी 15 मिनट में Food Delivery

Zomato अब 15 मिनट में Food Delivery करेगी। Zomato अपने App में अपने Customers को एक नया Tab दिखाया है जिसमें 15 मिनट में Food Delivery का Option हैं। अब Zamato सिर्फ 15 मिनट में ही खाने पीने की समान को आप तक पहुंचा सकता हैं। लेकिन अभी Zamato ,15 मिनट Food Delivery  सिर्फ 1.5KM के अंदर ही करेगी और अभी ये Facility कुछ ही शहरों के लिए शुरू हुई है इस Facility का लाभ अभी पूरे इंडिया के लोग नहीं ले सकते हैं। आने वाले समय में हो सकता है 15 मिनट Food Delivery का लाभ पूरा भारत उठा पाए।

Fast Delivery Race

अभी के समय में सभी delivery Company सब अपने Customers को Fast Delivery की Facility देने में लगे हैं। कई Company, Fast Delivery की Facility अपने Customers को दे रही हैं। और कई Company, Fast Delivery Project पर काम ही कर रहे हैं। अभी पिछले महीने ही Swiggy ने 10 मिनट में Food Delivery Bolt Launch किया है। Swiggy ने रिपोर्ट में बताया हैं की अभी इसकी सुविधा 6 शहरों में ही दी जाएगी Banglore, Hyderabad, Chennai, New Delhi, Pune, Mumbai और रिपोर्ट में ये भी बताया की Tier 2 और 3 शहरों में वो अपने Business और विकसित करेगी।

Zomato ने दूसरी बार की Fast Delivery Launch

Zomato ये दूसरी बार 15 मिनट Food Delivery, Launch की हैं। शायद आपको याद हो Zomato ने 2022 में भी Instant, Launch किया था। जो केवल 10 मिनट में Food Delivery करती थी। लेकिन फिर Zomato ने किसी कारण से इसे बंद कर दिया था। लेकिन अब फिर से Zomato ने 15 मिनट Food Delivery, Launch  कर दिया हैं।

Leave a Comment