Kevan Parekh का जन्म 1972 में हुआ था kevan Parekh की Nationality American है। Parekh Electrical engineering में Bachelor’s of science की degree University of Michigan से हासिल की हुई है। और MBA की Degree University of Chicago से हासिल किया है।
Parekh 11 साल से Apple के साथ कम कर रहे हैं। और अभी Current Time में Apple के Chief Financial officer के रुप में काम कर रहे हैं। इस से पहले वह Apple में Worldwide Sales, Retail, और Marketing Finance के Head थे। Apple ने अगस्त 2024 में ही Announcement की थी की Kevan Parekh Apple के अगले CFO बनने वाले हैं। Apple के CEO Tim Cook ने एक रिपोर्टर में बताया की Parekh, Apple के साथ काफी लंबे समय से कम कर रहे हैं तो इन्हें कंपनी के अंदर और बाहर की अच्छी जानकारी है। और उनकी समझदारी भरा निर्णय और Financial Genius उन्हें Apple के अगले CFO के लिए सबसे सही विकल्प बनाती है। Kevan Parekh, Apple के पुराने CFO Luca Maestri की जगह लिए है।
New CFO Kevan Parekh Salary
Kevan Parekh 1 January 2025 से नए CFO की जगह लिए है। एक रिपोर्ट में Apple ने ये भी बताया है कि Kevan Parekh की Annual Salary 1 January 2025 से बढ़ा दी गई है जो अब $1 million, कर दी गई है जो करीब 8.5 Crore होगी