भारत में OYO Rooms युवाओं में कितना ज्यादा लोकप्रिय हैं ये तो आप जानते ही हैं, देश के हर छोटे बड़े शहरों में OYO Rooms की मांग बहुत अधिक रहती हैं। जब OYO की बात होती है तो हमारे दिमाग में एक ख़्याल आता हैं कि इस में Unmarried Couple सब से ज्यादा जाते हैं। 2025 के शुरुआत में ही OYO ने इस Mindset को बदलने के लिए (की OYO Rooms सिर्फ unmarried Couple के लिए बना है) एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। और OYO Room Booking के लिए एक नया नियम लाया हैं। इस नए नियम के अनुसार, अब Unmarried Couple, OYO Rooms Book नहीं कर पाएंगे । OYO ने हाल ही में अपने Partner Hotels के लिए नई Check-in Policy शुरू की हैं। हालांकि ये नियम अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश के मेरठ से लागू होगा ।
Unmarried Couple OYO Rooms में नहीं कर पाएंगे Check-in
OYO ने इस नए Check-in नियम के बारे में अपने सभी Partner Hotels को बताया हैं। नए नियम में कहा गया हैं कि अब से OYO Hotels में Unmarried Couple Check-in नहीं कर सकते हैं। लेकिन ये नियम अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश के मेरठ में ही लागू हुआ हैं। OYO से जुड़े कुछ अधिकारियों ने बताया की अब जो भी Couple Room Booking करेंगे, Online या Offline उन्हें Room Booking के दौरान Valid Document दिखाने होंगे।
OYO क्यों लाई है ऐसा नियम
OYO ने इतनी बड़ी कदम उठाई है जिसके पीछे का कारण है। यह अपनी Brand की छवि सुधारण चाहती हैं। और Company ने कहा कि ये नियम परिवारों, बिजनेस, छात्रों, धार्मिक और सोलो Travel करने वालों को सुरक्षित अनुभव देने के लिए लाए हैं। OYO का नया नियम अगर मेरठ में अच्छा काम करेगा तो इसे देश के हर शहर में जहां OYO Hotels है, सभी में ये नियम लाया जाएगा।