Tata Harrier Black Edition की सबसे बड़ी खासियत है इसका All-Black लुक। अगर आपने रियल मे Harrier Black Edition नहीं देखा है और अगर ये कभी दिख जाए तो आप एक बार मे ही इसके दीवाने हो जाएंगे
अगर आपको SUV में माफिया वाली लुक, प्रीमियम फील और लेटेस्ट फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन चाहिए, तो Tata Harrier Black Edition यानी ‘Dark Edition’ आपकी पहली पसंद जरूर बन सकती है। गाड़ी Black Colour ऐसी लगती है की एक बार देख कर ही प्यार हो जाए, और जब रोड पर चलती है तो लोगों की नजर एक बार जरूर पड़ती है। Tata Motors ने Harrier Black को खास उन ग्राहकों के लिए तैयार किया है जो डेली यूज में भी डिफरेंट और शाही एक्सपीरियंस चाहते हैं। चलिए आपको बताते है की Tata Harrier Black इतनी खास क्यों है।
डिजाइन: Black Edition
Harrier Black Edition की सबसे बड़ी खासियत है इसका All-Black लुक। अगर आपने रियल मे Harrier Black Edition नहीं देखा है और अगर ये कभी दिख जाए तो आप एक बार मे ही इसके दीवाने हो जाएंगे क्यों की गाड़ी ही कुछ ऐसी है। इसमें ग्लॉसी ‘Oberon Black’ पेंट, ब्लैक आउट ग्रिल, ब्लैक बंपर, फॉग लैम्प्स के आसपास डार्क क्रोम एक्सेंट, और साइड-बॉडी पर एक्सक्लूसिव ‘Dark’ बैज — ये सब मिलकर गाड़ी को रॉ, बोल्ड, और प्रीमियम स्टेटमेंट देते हैं। इसमें 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स इसका स्टांस और आक्रामक बना देते हैं।
Read Also: New Gen Hyundai Venue: इस बार डिजाइन में बड़ा धमाका होने वाला है!
केबिन एंड कम्फर्ट
इंटीरियर में भी पूरी ऑल-ब्लैक थीम है डार्क क्रोम इंसर्ट्स, ब्लैक लेदरेट सीट्स विद ‘Dark’ अलंकरण, एम्बिएंट लाइटिंग, और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड। टॉप वेरिएंट्स में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस Apple Carplay/Android Auto, 10-स्पीकर JBL सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल-ज़ोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ और एन्हान्स्ड साउंड आईसोलेशन जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। पीछे की सीटों की कम्फर्ट, बूट स्पेस और लंबा व्हीलबेस ऑफिस यात्रियों व फैमिली दोनों को काफी पसंद आएगा।
इंजन और परफॉर्मेंस
Tata Harrier Black Edition में वही 2.0L Kryotec टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 170bhp पावर व 350Nm टॉर्क देता है। 6-स्पीड मैन्युअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शंस हैं। कंपनी का कहना है की इसकी माइलेज 16.8kmpl तक देगी लेकिन मैंने इसकी Real-World Mileage 19kmpl तक निकाला है जिसमे मैंने Highway और City दोनों मे ड्राइव किया है। इसकी राइड क्वालिटी और स्टेबिलिटी भी काफी अच्छी है। Harrier मे आपको सिर्फ डीजल इंजन का ही ऑप्शन मिलता है इसमे अभी पेट्रोल का कोई ऑप्शन नहीं है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार नवंबर तक इसका पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है।
Read Also: Nissan Tekton दिखी नई SUV, Creta-Seltos को टक्कर देने आ रही है!
सेफ्टी और एडवांस फीचर्स
अगर गाड़ी Tata की तो तो सेफ़्टी मे कोई कमी हो ही नहीं सकती है। Dark Edition में 7 एयरबैग्स (6 स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, ADAS, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग फंक्शनलिटी, ऑटो डिमिंग IRVM, टायर प्रेशर मॉनिटर, ISOFIX, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे टॉप लेवल सेफ्टी फीचर्स हैं। 5-स्टार Global NCAP रेटिंग, Tata Harrier को भारत की सबसे सुरक्षित SUV में आती है।
Tata Harrier Dark Edition: वैरिएंट्स और प्राइसिंग
Harrier Black Edition ‘Pure X Dark’, ‘Adventure X Dark’, ‘Fearless Dark’, ‘Fearless Plus Dark’ जैसे ट्रिम्स में आता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹17.63 लाख (Pure X Dark) से शुरू होकर ₹26.25 लाख (Fearless Plus Dark AT) तक जाती है। टॉप मॉडल्स में एटी, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरामिक सनरूफ, Level-2 ADAS आदि मिलते हैं।
Tata Harrier Black Edition आज भारतीय ग्राहकों के लिए स्टाइल, सेफ्टी और एडवांस टेक्नोलॉजी का बेजोड़ मिश्रण है। अगर आप 18 से 26 लाख के बजट में सच्ची ऑल-राउंडर प्रीमियम SUV चाहते हैं, तो Harrier Black Edition जरूर देखें। 5 सीटर गाड़ियों मे मेरी पहली पसंद Tata Harrier Dark Edition ही है।

Hi, I’m Prince Raj, an automobile enthusiast and content creator passionate about cars and bikes. I cover the latest launches, news, specs, and tips to help readers make smart vehicle choices. All information is sourced from trusted auto industry updates, press releases, and market research.