Tata Motors इस त्योहार सीजन में बेचे 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां। 

इस त्योहार में नवरात्रि से दिवाली तक Tata Motors ने 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं, इस दौरान Tata Motors की EV गाड़ियों की खूब डिमांड रही 

Tata Motors ने इस त्योहार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया इस त्योहार में नवरात्रि से दिवाली तक 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं जो पिछले साल की तुलना में 33% ज्यादा है कंपनी ने इस अवधि में 10,000 से ज्यादा Electric Vehicles (EV) बेची, जो ये दर्शाती है कि बाजार में ब्रैंड की पकड़ अभी भी काफी मजबूत हैं। 

Tata Nexon और Punch ने बनाया रिकॉर्ड 

Tata Motors की सबसे अच्छा बिक्री SUV सेगमेंट से हुई हैं। सितंबर में Tata Nexon ने 38,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कराई, और Tata Punch ने 32,000 यूनिट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही। Nexon और Punch ने टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में अहम योगदान दिया हैं। 

Read Also: Tata Nexon Dark Edition 2025: स्टाइल, सेफ्टी और पावर का नया लेवल

Tata Motors की EV सेगमेंट ने किया दमदार प्रदर्शन 

इस त्योहारी सीजन के दौरान Tata Motors की EV गाड़ियों की खूब डिमांड रही इस अवधि के दौरान Nexon EV, Tiago EV, Punch EV ये सब मिला कर 10,000 से ज्यादा यूनिट बेची जो पिछले साल से ये करीब 37% ज्यादा हैं। 

Tata Motors की इस शानदार प्रदर्शन के साथ कंपनी ने ये साबित कर दिया भारतीय कार बाजार में हमारी पकड़ कितनी मजबूत हैं। 

Leave a Comment