Old Tax Regime Vs New Tax Regime कौन है बेहतर ?

Old Tax Regime Vs New Tax Regime:अगर आपकी आय 7 लाख तक है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। क्यों की आपकी इस आय पर 25000 की Tax बनेगी। लेकिन आपको Section 87A के तहत 25000 का Rebate मिलता हैं। जिससे आपका टैक्स जीरो हो जाता हैं। 

अगर आप करदाता (Taxpayer) हैं। तो आपको पता ही होगा के Old Tax Regime और New Tax Regime क्या है। लेकिन अगर आप करदाता नहीं है, या Tax Pay करने की योजन बना रहे है तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है की Old Tax Regime और New Tax Regime क्या हैं। और इसके बीच अंतर क्या हैं। और जिसमें हमें ज्यादा लाभ मिलेगा। और हमें को सा ऑप्शन Select करना चाहिए । जाएंगे सब कुछ Old Tax Regime और New Tax Regime के बारे में, तो आप ब्लॉग को एक बार पूरा जरूर पढ़ना।

Read Aslo: Budget 2025: क्या अंतर है Income Tax Exemption Vs Rebate Vs Deduction

Read Aslo: 2025 Budget: कितने बजे संसद भवन में पेस किया जाएगा केंद्रीय बजट

Read Also: Stock Dividend से लाखों रुपए कैसे कमाए जाते हैं।

शायद आपको याद हो की वित्त वर्ष 2020-21 में भारत सरकार ने एक नई टैक्स प्रणाली (New Tax Regime) की शुरुआत की थी।  इस Regime में कम Tax स्लैब दरें दी गई हैं । New Tax Regime काफी आसान है, लेकिन इसके बदले old Tax Regime के मुकाबले कई छूट और कटौतियां हटा दि गई हैं। Budget 2023 में सरकार ने New Tax Regime को डिफॉल्ट कर प्रणाली बना दिया तो चलिए समझते हैं की किस्में हैं कितना फायदा।

अगर आप टैक्स बचाने के लिए अलग-अलग निवेश का फायदा उठाते हैं तो तो आपके लिए Old Tax Regime फायदेमंद साबित हो सकता हैं। लेकिन अगर आप ये सभी फायदे नहीं उठाते हैं। और बिना किसी परेशानी के कम टैक्स भरना चाहते है तो आपके लिए New Tax Regime फायदेमंद हो सकता हैं।

हम इस ब्लॉग पोस्ट में New Tax Regime पर ज्यादा फोकस डालेंगे और समझेंगे, क्यों की एक रिपोर्ट के अनुसार काफी सारे करदाता का ऐसा मानना हैं की New Tax Regime काफी आसान है और इसमें कम टैक्स भरना पड़ता है।

क्या है New Tax Slab

वार्षिक आय (Annual Income) कर दर (Tax Rate)
₹3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
₹3-6 लाख 5%
₹6-9 लाख 10%
₹9-12 लाख 15%
₹12-15 लाख 20%
₹15 लाख से अधिक 30%

New Tax Regime में छूट

  • अगर आपकी आय 7 लाख तक है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। क्यों की आपकी इस आय पर 25000 की Tax बनेगी। लेकिन आपको Section 87A के तहत 25000 का Rebate मिलता हैं। जिससे आपका टैक्स जीरो हो जाता हैं। 
  • Standard Deduction: वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 50,000 स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट दी जाती है|

क्या है फायदे New Tax Regime के

नई प्रणाली में 5% से 30% तक के सरल टैक्स स्लैब है। जिससे अधिकतर करदाताओं को थोड़ा राहत मिलता है। साथ ही इसमें परेशानी कम होती हैं। इसमें निवेश और छूट की गणना करने की जरूरत नहीं होती हैं। जिससे टैक्स फाइल करना आसान हो जाता हैं। और साथ ही सरकार 7 लाख तक के आय को Tax-free करने के साथ वेतनभोगियों और पेंशनर्स को 50000 का Standard Deduction का छूट दे ही रही हैं

Old Tax Regime Vs New Tax Regime

Old Tax Regime Vs New Tax Regime

बिंदु (Point) नई कर प्रणाली पुरानी कर प्रणाली
कर स्लैब (Tax Slab)काम टैक्स Rates ज्यादा टैक्स Rates
छूट सीमा (Exemption Limit)7 लाख तक 5 लाख तक
स्टैन्डर्ड डिडक्शन ₹ 50,000₹ 50,000
कटौती (Deduction)नहीं मिलती 80C, HRA, LTA और भी कई छूट
सबसे ज्यादा फायदा उच्च आय वालों को (High Income)Tax बचाने वाले Investors को

कौन सा Tax Regime अपनाए

अगर आप New Tax Regime अपनाने की सोच रहे हैं तो ये उनके लिए फायदेमंद हैं जो सरल तरीके के टैक्स भरना चाहते हैं और उनकी आय 7–15 लाख के बीच है। और कटौती का ज्यादा लाभ नहीं उठा रहे। या फिर कोई अन्य टैक्स बचत योजना का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

अगर आप Old Tax Regime अपनाना चाहते हैं तो ये उनके लिए फायदेमंद है जो 80C, 80D, HRA , LTA जैसी

Deduction का लाभ उठना चाहते हैं। या फिर कर बचाने के लिए अलग–अलग निवेश करते है।

अगर आप अभी भी ये सोच रहे हैं की हमें New Tax Regime Vs Old Tax Regime में से कौन सा अपनाना चाहिए तो, यह पूरी तरह आपकी आय, निवेश, और वित्तीय योजनाओं पर निर्भर करता हैं।

अगर आप इन सब में किसी एक्सपर्ट (CA) की मदद लेना चाहते है तो ये आपके लिए एक अच्छा फैसला होगा।

Leave a Comment