Nissan Tekton SUV भारत के SUV मार्केट में एक नया ट्रेंड लेकर आएगीम, ये गाड़ी 2026 सितमबर तक भारत मे लॉन्च होगी।
सूत्रों के अनुसार Nissan अब भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई C-SUV “Tekton” लेकर आ रहा है, जिसका ग्लोबल डिजाइन रिवील हाल ही में हुआ है। Tekton मार्केट में आने के बाद Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Victoris, Grand Vitara, Honda Elevate और Renault Duster जैसी SUVs को सीधा चैलेंज करेगी, असली मुकाबला प्रीमियम फीचर्स, दमदार डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी में होगा। ये गाड़ी 2026 सितमबर तक भारत मे लॉन्च होगी।
डिजाइन: आधुनिकीकरण और प्रीमियम फील
Nissan Tekton के डिजाइन में Nissan Patrol जैसे ग्लोबल फ्लैगशिप का प्रभाव है—सामने C-शेप्ड LED DRL, कनेक्टेड LED हेडलाइट्स, मसलदार ग्रिल व नए Nissan लोगो, क्रेप्ड बोनट और चौड़ी फेंडर लाइन Tekton को दमदार रोड प्रजेंस देते हैं। साइड में फ्लेयर्ड आर्च, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और छिपे हुए डोर हैंडल हैं। रियर लाइट्स कनेक्टेड C-शेप पैटर्न में आती हैं, जबकि छत पर रुफ स्पॉइलर और शार्क फिन एंटेना SUV को स्पोर्टी लुक देते हैं। टेलगेट upright रखी गई है, जिससे बूट स्पेस और लोडिंग बहुत आसान होगी।
Read Also: Mahindra ने लॉन्च कर दिया Bolero Neo, जानिए कितना अलग है पुरानी Bolero Neo से और कीमत?
केबिन और फीचर्स
अभी इंटीरियर पूरी तरह सामने नहीं आया, लेकिन कंपनी की टीज़र में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड, ब्लैक एंड गोल्ड थीम, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ड्यूल डिजिटल क्लस्टर, ऑटो एसी, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग की झलक दिखी है। टॉप वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, कई एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल (रियर वेंट्स समेत) मिलने की संभावना है। Nissan की नई SUV में ‘Double-C’ mountain मोटिफ्स और Himalayas से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स भी मिलेंगे
इंजन, पॉवरट्रेन और परफॉर्मेंस
Nissan Tekton के इंजन डिटेल कंपनी ने औपचारिक तौर पर अनाउंस नहीं किए हैं, मगर उम्मीद है कि इसमें 1.3L टर्बो पेट्रोल, साथ में ऑटो/मैन्युअल और माइल्ड/फुल हाइब्रिड वर्जन उपलब्ध होंगे। Renault Duster वाली सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने से इसकी लंबाई, व्हीलबेस और ग्राउंड क्लियरेंस सेगमेंट बेंचमार्क की तरह होंगे यानी रफ सड़कों और फैमिली ट्रिप्स दोनों के लिए परफेक्ट पैकेज
Read Also: Mahindra Thar Facelift 2025: नए लुक ने सबको किया हैरान
कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
Nissan Tekton की एक्स-शोरूम कीमत ₹10.5–₹16 लाख के बीच शुरू हो सकती है। कंपनी इसे Chennai प्लांट से सिर्फ भारत ही नहीं, ग्लोबल मार्केट्स में भी एक्सपोर्ट करेगी। लॉन्च डेट दूसरी तिमाही 2026 यानी अप्रैल-जून के आसपास है। यह Nissan के लिए ‘कमबैक’ SUV होगी, जिससे कंपनी का पोर्टफोलियो और नेटवर्क खूब बढ़ेगा।
निष्कर्ष
Nissan Tekton SUV भारत के SUV मार्केट में एक नया ट्रेंड लेकर आएगी डिजाइन टेक्नोलॉजी और प्रीमियमनेस के मामले में। अगर Hyundai Creta या Kia Seltos विकल्प तलाश रहे हैं, तो Tekton का इंतजार करना वाजिब है, क्योंकि इसमें फीचर्स, कीमत और ग्लोबल इमेज all-in-one मिलने वाला है। लॉन्च होते ही पूरा बाजार इसकी तरफ देखेगा क्या सच में Tekton सेगमेंट का नया स्टार बन सकेगी?

Hi, I’m Prince Raj, an automobile enthusiast and content creator passionate about cars and bikes. I cover the latest launches, news, specs, and tips to help readers make smart vehicle choices. All information is sourced from trusted auto industry updates, press releases, and market research.