अगर आप Royal Enfield Classic 350 या इसी रेंज की कोई Royal Enfield खरीदने का सोच रहे हैं, तो 22 सितंबर के बाद खरीदारी करें और लाखों की बाइक पर हजारों की सीधी बचत पाएं।
2025 में बाइक प्रेमियों के लिए शानदार खबर आई है। सरकार के GST में बदलाव के बाद Royal Enfield की सबसे पॉपुलर बाइक – Classic 350 – समेत 349cc तक की सब बाइक्स अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा सस्ती मिलने वाली हैं।
नए GST का असर
GST 2.0 के मुताबिक अब 350cc इंजन तक की पेट्रोल बाइक पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। मतलब अब इन सभी बाइक्स पर 10% का बचत होगा। Royal Enfield ने साफ-साफ घोषणा की है कि इसका पूरा लाभ सीधे ग्राहकों को मिलेगा और नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर में लागू होंगी।
Read Also: TVS NTORQ 150: इसमे में है बाइक से भी ज्यादा पावर, देखकर हैरान रह जाएंगे आप
पूरी रेंज को मिला फायदा
ऐसा नहीं है कि ये बचत सिर्फ Classic 350 पर ही होगा अगर आप कोई बाइक लेने की सोच रहे हो जो 350 cc के कम का है तो उन सभी बाइक्स पर आपको ये लाभ मिलेगा। इसका सबसे ज्यादा असर रॉयल एनफील्ड के 350 cc पोर्टफोलियो पर पड़ेगा, 22,000 रूपये तक की कीमतों में कटौती के साथ, सभी 349cc वाले मॉडल – जैसे Bullet 350, Meteor 350, Hunter 350 वगैरह – में भी इसी तरह की कटौती मिली है, यानी Royal Enfield के शौकीनों के लिए ये शानदार मौका है!
कंपनी का बयान
Royal Enfield के CEO बी गोविंदराजन ने कहा है, भारत सरकार के नए GST नियम से केवल 350 cc वाली बाइक्स पर ही लाभ नहीं होगी बल्कि पहली बार बाइक खरीदने वालों को भी उत्साहित करेगा। और ये रेट कट केवल यूथ और फर्स्ट टाइम बायर्स के साथ पूरी इंडस्ट्री में ग्रोथ को रफ्तार देगा। हमें खुशी है कि इस टैक्स कट का पूरा फायदा सीधा ग्राहकों को मिलेगा।
बड़ा बदलाव, बड़ा फायदा
अगर आप Classic 350 या इसी रेंज की कोई Royal Enfield खरीदने का सोच रहे हैं, तो 22 सितंबर के बाद खरीदारी करें और लाखों की बाइक पर हजारों की सीधी बचत पाएं। वहीं, 350cc से ऊपर की बाइक्स – जैसे Himalayan 450, Continental GT 650 – पर नया 40% GST लागू होगा, जिससे वे पहले से महंगी हो जाएंगी। अब Royal Enfield Classic 350 बाइक लेना काफी आसान है – और जेब पर बोझ भी कम!

Hi, I’m Prince Raj, an automobile enthusiast and content creator passionate about cars and bikes. I cover the latest launches, news, specs, and tips to help readers make smart vehicle choices. All information is sourced from trusted auto industry updates, press releases, and market research.