Maruti Victoris: किस वेरीएंट में मिलते हैं Luxury फीचर्स, और कौन हैं Budget में फिट?

अगर आपका बजट सीमित है, तो Maruti Victoris इस समय मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट का सबसे फ्रेश नाम है। इसके अलग-अलग वेरिएंट्स। हर ग्राहक की जरूरत, बजट पर एक नया ऑप्शन देता है।

Maruti Suzuki Victoris इस समय मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट का सबसे फ्रेश नाम है। मारुति ने इसी हफ्ते ये अपनी नई SUV लॉन्च की है। जहां डिजाइन, टेक्नोलॉजी और माइलेज की धमाकेदार कॉमबीनेशन मिलती है, वहीं Victoris की असली खूबसूरती है—इसके अलग-अलग वेरिएंट्स। हर ग्राहक की जरूरत, बजट और प्राथमिकता पर Victoris एक नया ऑप्शन देता है। अगर आप ये लेने की सोच रहे है, और ये जानना चाहते है की किस वेरिएंट में क्या मिलता है, तो यह ब्लॉग आपके लिए है।

Maruti Victoris के सभी वेरिएंट्स – फीचर्स का कंप्लीट ब्रेकडाउन

Maruti Victoris LXI

अगर आप बजट में दमदार SUV चाहते हैं, तो LXI इसकी शुरुआत है। इसमें आपको सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और ISOFIX जैसी बेसिक चीजें तो मिलती ही हैं। ड्यूल टोन इंटीरियर, LED टेललाइट, 17-इंच स्टी‍ल व्हील्स, 7-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, ऑटो एसी, पुश स्टार्ट-स्टॉप, स्मार्ट की—डेली लाइफ की सारी बेसिक सुविधा इसमें उपलब्ध हैं।

Read Also: Mahindra Thar Facelift 2025: स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस में जबरदस्त बदलाव

Maruti Victoris VXI

LXI के ऊपर VXI वेरिएंट में कुछ खास चीजों की लिस्ट जुड़ती है—रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, PM 2.5 एयर फिल्टर, फ्रंट सीट बैक पॉकेट, वायरलेस फोन चार्जिंग, और बड़ा 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (हाइब्रिड वर्जन में)। स्टाइल के लिहाज से और भी ज्यादा प्रीमियम अपील मिलती है, साथ ही स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्टेंट जैसी यूथफुल टेक्नोलॉजी इसमें जोड़ दी गई है।

Maruti Victoris ZXI (O)

इसी वेरिएंट से Victoris में ‘प्रीमियम’ का असली अहसास शुरू होता है। अब आपको मिलेंगे फुल LED हेडलैंप-टेललैंप्स, ग्लॉसी फिनिश अलॉय व्हील्स, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, लेदर सीट्स (हाइब्रिड में), और कूल्ड वायरलेस चार्जिंग। पावर्ड टेलगेट (जेस्चर कंट्रोल), ऑटो डिमिंग IRVM, और 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले सभी ZXI ट्रिम्स में स्टैंडर्ड हो गए हैं। अगर आप पैनोरामिक सनरूफ चाहते हैं, तो ZXI (O) सबवेरिएंट चुन सकते हैं।

Maruti Victoris ZXI+ (O)

इस वेरिएंट में Victoris हर मायने में बाजार की सबसे एडवांस SUV बन जाती है—यहां मिलती है AWD (ऑल-व्हील ड्राइव), 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और ईलेक्ट्रीकली फोल्डिंग ORVM। इसके साथ आते हैं Level-2 ADAS फीचर्स—एडाप्टिव क्रूज, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, हिल होल्ड व डिसेंट कंट्रोल। ZXI+ (O) वेरिएंट में पैनोरामिक सनरूफ भी है। यह वेरिएंट उन लोगों के लिए है जिन्हें सेगमेंट का बेस्ट चाहिए—चाहे टॉप ग्रेड सेफ्टी हो, इंफोटेनमेंट या ड्राइविंग टेक।

हर वेरिएंट में कौन सा इंजन?

Victoris मे आपको 3 इंजन ऑप्शन मिलते है।

  • 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड
  • 1.5 लीटर स्ट्रॉंग-हाइब्रिड
  • 1.5 लीटर पेट्रोल-CNG

गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड AT, हाइब्रिड में e-CVT, और CNG के लिए 5-स्पीड MT मिलता है। साथ ही कंपनी 21 से 28.65 kmpl तक का माइलेज की बात करती है।

Victoris

अगर आपका बजट सीमित है, तो आप एक बार LXI को जरूर देखे इसमे भी काफी कुछ है। VXI वालों के लिए स्मार्ट फीचर्स और रोजमर्रा में ज्यादा सहूलियत। ZXI का लेदर अपहोल्स्ट्री और कूल्ड चार्जिंग आपको प्रीमियम फील देगा, वहीं ZXI+ वेरिएंट टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और AWD के साथ ADAS भी मिलता है। स्पेशल जरूरत हो, तो चीजों को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

Leave a Comment