Mahindra Vision. T SUV Concept हुआ पेश – दमदार डिजाइन और शानदार फीचर्स ने सबको किया हैरान!

Mahindra Vision. T की डिज़ाइन की बात करें तो इसमें SUV की क्लासिक बॉक्सी लुक साफ नजर आती है। हालांकि, Thar E के मुकाबले इसमें और भी ज्यादा प्रोडक्शन-रेडी स्टाइलिंग दी गई है।

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आयोजित हुए फ्रीडम NU इवेंट में महिंद्रा ने अपने नए Mahindra Vision. T SUV कॉन्सेप्ट से आखिरकार पर्दा हटा दिया। यह एसयूवी कॉन्सेप्ट दरअसल महिंद्रा Thar E का अगला और एडवांस रूप है, जिसका इंटरनेशनल डेब्यू सबसे पहले 2023 में साउथ अफ्रीका में किया गया था। थार ई की ही तरह विजन.टी को भी 5 डोर वर्जन में पेश किया गया है और यह महिंद्रा के नए NU_IQ प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। आइये जानते हैं, इस नई एसयूवी कॉन्सेप्ट में क्या खास है-

Mahindra Vision. T का डिजाइन: नया लेकिन ट्रेडिशनल ट्विस्ट के साथ

विजन.टी की डिज़ाइन की बात करें तो इसमें एसयूवी की क्लासिक बॉक्सी लुक साफ नजर आती है। हालांकि, थार ई के मुकाबले इसमें और भी ज्यादा प्रोडक्शन-रेडी स्टाइलिंग दी गई है। इसके सामने की तरफ आपको फ्लैट बोनट और नई थार रॉक्स जैसी 6-स्लैट ग्रिल मिलती है। स्क्वायर शेप की नई हेडलाइट्स और स्प्लिट वर्टिकल LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स इसके लुक को काफी रिफाइंड बनाती हैं।
साथ ही, भारी-भरकम फ्रंट ब्लैक बंपर पर येलो-फिनिश टो हुक इसकी ऑफ-रोडिंग पर्सनालिटी में चार चांद लगा देता है।

साइड प्रोफाइल देखें तो विजन.टी सीधा और रफ-टफ नजर आता है। बॉक्सी रूफलाइन, खासतौर पर रियर क्वार्टर ग्लास सेक्शन, थार रॉक्स से इंस्पायर्ड दिखती है। बड़े, बोल्ड व्हील आर्च और विशाल ऑल-टेरेन टायर्स इसके ताकतवर अंदाज को और उभारते हैं। सी-पिलर पर रियर डोर हैंडल्स और टेलगेट पर स्पेयर व्हील की मौजूदगी इसे एक प्रॉपर ऑफ-रोडर का लुक देती है। स्क्वायर टेल लाइट्स और वर्टिकल एलईडी स्ट्राइप्स इसकी स्टाइल में नया ट्विस्ट लाते हैं।

Read Also: Audi Q6 e-tron – Design और Features देखकर सब बोले, बस यही चाहिए!

इंटीरियर: मॉडर्न टच और फंक्शनल डिजाइन

अगर आप केबिन की बात करें तो विजन.टी में ड्यूल-टोन इंटीरियर और ऊंचा डैशबोर्ड मिलेगा। स्टाइलिश 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के बीचों-बीच ‘विजन टी’ का बैज दिया गया है। इसका सबसे बड़ा आकर्षण यहां मौजूद बड़ी वर्टिकल टचस्क्रीन है, जिस पर क्लाइमेट कंट्रोल का डिस्प्ले भी दिया गया है।
नीचे की तरफ फीचर्स और फंक्शन के लिए टॉगल स्विच की एक कतार है। वहीं ड्राइवर के लिए पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जो स्टीयरिंग व्हील से कनेक्टेड है। यूनिक बात ये है कि स्पोर्ट्स कार्स की तरह इसका स्टार्ट/स्टॉप बटन भी स्टीयरिंग व्हील पर दिया गया है।
यह SUV 5 सीटर लेआउट में आती है, जो परिवार और ग्रुप एडवेंचर्स दोनों के लिए सही साबित हो सकती है।

पावरट्रेन: कई विकल्प, पक्की है फ्लेक्सिबिलिटी

हालांकि, महिंद्रा ने विजन.टी के इंजन या बैटरी ऑप्शंस का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन NU_IQ प्लेटफॉर्म की वजह से ये SUV पेट्रोल, डीज़ल और इलेक्ट्रिक—तीनों पावरट्रेन का विकल्प रख सकती है। इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव करने की सुविधा मिलेगी।

Read Also: Volvo EX30 आ गई – Feature और Range देखकर Tesla भी टेंशन में।

मुकाबला: थार और गुरखा से होगी टक्कर!

अगर विजन.टी का प्रोडक्शन मॉडल लाया गया, तो यह महिंद्रा थार, थार रॉक्स और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ-रोड SUVs के लिए एक दमदार इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर सामने आ सकती है। इसकी डिज़ाइन और फीचर्स इसे खास बनाते हैं।

मुझे लगता है महिंद्रा विजन.टी को देख कर यही कहा जा सकता है कि भारतीय SUV बाजार जल्द ही और एडवेंचरस और पर्यावरण के लिहाज से स्मार्ट हो जाएगा!

Leave a Comment