Mahindra Thar Facelift: ये गाड़ी सब का खेल खत्म कर देगी। 

Thar Facelift में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। जो सीधा Thar ROXX से कॉपी किया जाएगा। और बहुत सारे ऐसे भी फीचर्स है जिसमें कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे।

आखिकार Mahindra अपने सफल SUV में से एक, Thar 3 Door का Facelift लॉन्च करने जा रही हैं। Thar को 2020 में सेकंड-जेनरेशन मॉडल के रूप में लॉन्च किया था। जिसके बाद से आज तक कभी इसमें कोई अपडेट या नया फीचर्स एड नहीं किया गया। लेकिन अब Thar Facelift में एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किए जाएंगे। लेकिन रिपोर्ट ये भी है कि तकनीकी स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगी। वैसे इसकी लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है रिपोर्ट के अनुसार ये 25 सितंबर 2025 को मार्केट में आ सकती हैं। 

Thar Facelift एक्सटीरियर 

Thar 3 Door Facelift आगे की ओर से आपको Thar ROXX से मिलता डिजाइन ही देखने को मिल सकता हैं। फ्रंट में छह-स्लॉट ग्रिल, गोलाकार हैडलैंप और प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ DRL और एक नया बम्पर होगा। 

साइड प्रोफाइल में भी बदलावों देखने को मिलेगी, आगे और पीछे फेंडर में बदलावों होंगे, और नए एलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है। और पीछे की बात करे तो इसमें LED टेल लाइट्स, नया बम्पर मिलने की उम्मीद है। 

Read Also: Kiger Techno DT: टॉप मॉडल में क्या है खास फीचर्स और नया लुक?

इंटीरियर 

उम्मीद है कि Thar Facelift के इंटीरियर में भी बदलावों होंगे। नया सेंटर कंसोल जो Thar ROXX जैसा होने को उम्मीद है। साथ ही इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन यूनिट,  पॉवर विंडो, डिजिटल-एनालॉग के साथ वही पुराना गोलाकार ऐसी वेंट दिया जाएगा। इसमें अलावा उम्मीद ये भी है कि सनरूफ भी मिले। 

सेफ्टी (Safety)

अगर अभी को थार की बात की जाए तो ये 2 Airbags, EBD, ESP, HDC, ब्रेक असिस्टेंट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट, रिमाइंडर सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। लेकिन Thar Facelift में और ज्यादा सेफ्टी का ख्याल रखा जाएगा और इसमें 6 Airbags शामिल होंगे। 

Read Also: Mahindra Vision S Concept: कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस्ड SUV डिजाइन!

परफॉर्मेंस (Performance)

परफॉर्मेंस के मामले में पुराना जैसा ही सब कुछ होने की उम्मीद है। । इंजन विकल्पों के वर्तमान में 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन विकल्प छह-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स तक सीमित होंगे। ग्राहकों को 4×2 और 4×4 का भी ऑप्शन मिलेगा। 

मेरी राय

Thar Facelift में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। जो सीधा Thar ROXX से कॉपी किया जाएगा। और बहुत सारे ऐसे भी फीचर्स है जिसमें कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। वैसे कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में अभी तक ज्यादा इनफॉर्मेशन शेयर नहीं की है। लेकिन जो भी फीचर्स अभी तक मीडिया में रिवील हुई है इससे ये पता चलता है कि Thar 3 Door का लुक बिल्कुल ही बदलने वाला है।

Leave a Comment