Mahindra Scorpio N: क्या GST कट के बाद ये SUV खरीदने का सही वक्त हैं? जानिए पूरी डिटेल 

पहले Scorpio N पर कुल 48% का टैक्स लगता था। लेकिन महिंद्रा में हाल ही में अपनी गाड़ियों का नए प्राइस लिस्ट जारी किया है। जिसमें ये बताया हैं कि उनके कौन से गाड़ी पर कीमा बचत होगा। Mahindra Scorpio N की कीमतें नए GST नियमों के बाद देशभर में 1.45 लाख रुपये तक घट गई हैं।

भारत सरकार ने हाल ही में देश में गाड़ियों पर लगने वाले GST को काम करने का ऐलान किया है। जिससे ग्राहक और कार कंपनी दोनों को फायदा होने वाला है। GST घटने से गाड़ियों को कीमत घट जाएगी जिससे आने वाले समय में गाड़ियों की बिक्री बढ़ने की संभावना है। इस नए GST को कई कार कंपनी ने स्वागत किया है और अपने कारों की नई रेट भी जारी कर दी हैं। हम आपको इसके पहले  Fortuner legender की कीमत में होने वाली कमी के बारे में जानकारी दे चुके हैं। और आज हम आपको Mahindra की सबसे पॉपुलर SUV Scorpio N की कीमत में कितनी गिरावट हो इसकी जानकारी देंगे। 

कितनी कम हुई हैं GST? 

शायद आपको ये पता होगी कि पहले जो भी गाड़ी 1500 CC से ज्यादा का होता था या जिनकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा की होती थी, उन गाड़ियों पर 28% GST और लगभग 22% सेस लगता था। GST और सेस मिला कर इन गाड़ियों पर करीब 45-50% टैक्स लगता था। यानि जितनी कीमत गाड़ी की होती थी उसके आधा तो सिर्फ टैक्स में चला जाता है। लेकिन GST में हुए नए बदलावों के मुताबिक सरकार ने इन गाड़ियों पर GST 28% से बढ़ा कर सीधा 40% कर दिया है। लेकिन सेस को पूरी तरह से खत्म कर किया है। यानि अब सिर्फ 40% GST देना है, इसके अलावा कोई सेस चार्ज नहीं। इसका मतलब है कि इन गाड़ियों पर अब 10% कम टैक्स लगेगा, जिससे इनकी कीमत में किमी आएगा। 

Read Also: Maruti Victoris के फीचर्स देख कर आपके होस उड़ जाएंगे, क्या है इसमे नया जो बनाती है इसे सबसे अलग!

Big Daddy SUV (Scorpio N) 

पहले Scorpio N पर कुल 48% का टैक्स लगता था। लेकिन महिंद्रा में हाल ही में अपनी गाड़ियों का नए प्राइस लिस्ट जारी किया है। जिसमें ये बताया हैं कि उनके कौन से गाड़ी पर कीमा बचत होगा। 

Mahindra Scorpio N की कीमतें नए GST नियमों के बाद देशभर में 1.45 लाख रुपये तक घट गई हैं। अब Scorpio N खरीदने वालों को इसका सीधा फायदा मिलेगा क्योंकि GST + सेस कुल टैक्स 48% से घटकर 40% हो गया है। इस वजह से Scorpio N के सभी वेरिएंट्स पर 1.01 लाख से लेकर अधिकतम 1.45 लाख रुपये तक की बचत हो रही है, जो वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। हालांकि, नए GST स्लैब 22 सितंबर से लागू होंगे। 

Read Also: Maruti Brezza 2025: फीचर्स और कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे!

अब Mahindra Scorpio N की एक्स-शोरूम कीमतें ₹13.99 लाख से शुरू होकर लगभग ₹25.42 लाख (टॉप वेरिएंट) तक जाती हैं—यह नई प्राइस GST कटौती लागू होने के बाद की है। कंपनी ने 22 सितंबर से पहले ही, 6 सितंबर 2025 से ही सभी डीलरशिप और वेबसाइट पर अपडेटेड कीमतें लागू कर दी हैं, ताकि ग्राहक तुरंत इसका लाभ उठा सकें इसके अलावा XUV700, Thar, Bolero जैसी बाकी Mahindra SUVs भी नए GST के बाद सस्ती हुई हैं, लेकिन Scorpio N की कीमत कटौती SUV प्रेमियों के लिए बड़ा सरप्राइज है। क्यों कि Scorpio N महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक हैं।

किस Variant कितना होगा लाभ?

Variant New GSTBenefit upto (₹)
Z240%81,800
Z440%103,500
Z640%106,700
Z8 S40%110,400
Z840%133,900
Z8 T40%138,600
Z8 L40%144,600

Leave a Comment