Hyundai Venue 2025 का Official Teaser ये साफ संकेत देता है कि यह SUV न केवल नए डिजाइन और फीचर्स से लैस होगी, आप किसी भी डीलरशिप के यहा ₹25,000 मे बुक कर सकते है।
Hyundai ने आखिरकार अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, Venue, का 2025 मॉडल लॉन्च करने से पहले उसका ऑफिशियल Teaser जारी कर दिया है। यह SUV भारत में अपने सेगमेंट की सबसे दमदार और फीचर-लोडेड कार के तौर पर पुनः बाजार में उतरने जा रही है। नई Hyundai Venue Facelift सेगमेंट में आज भी टॉप कॉम्पीटीटर जैसे Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Brezza और Mahindra XUV 3XO को कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी में है, नई Hyundai Venue पुरानी से बिल्कुल अलग है।

Hyundai Venue 2025 Exterior
Hyundai Venue 2025 का Teaser वीडियो और इमेजिस में इसके फ्रंट डिजाइन पर खास फोकस है। इसमें Hyundai के ग्लोबल फ्लैगशिप मॉडलों से प्रेरित बड़ा क्रोम ग्रिल, बड़ा LED DRL सेटअप, स्पोर्टी बम्पर और मॉडर्न डीटेलिंग नजर आती है। नए एलॉय व्हील्स, स्लिक बूट लिड डिजाइन और रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट किट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। इसके क्लीन और सिनेमैटिक लुक से साफ है कि Venue का फेसलिफ्ट वर्जन एकदम नया और मॉडर्न फील देगा Old Hyundai Venue साइज़ मे अपनी सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों से छोटी थी लेकिन Venue Facelift बड़ी है यहा तक की ये अपनी सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों से भी बड़ी है। जो अब Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Brezza, Mahindra XUV 3XO को टक्कर देने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
Read Also: Skoda Kylaq भीड़ से अलग दिखने वाली SUV
इंटीरियर की झलक
कंपनी ने इस पर काफी काम किया है जिससे इसके इंटीरियर मे काफी बड़े बदलाव कीये गए है। 12.3 इंच के Curved Panoramic Display जिसमे एक डिस्प्ले infotainment और एक डिजिटल क्लस्टर होगा इसके अलावा जरूरी के सभी फीचर्स दिए गए है। डिजाइन और स्पेस पैकिंग को भी नया रूप दिया गया है इसके सीट मे और कम्फर्ट डाला गया है ताकि चलाने वाले को और ज्यादा कंफर्ट और आधुनिक अनुभव मिले।

इंजन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी
Hyundai Venue 2025 में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसमें मैनुअल, AMT और DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन शामिल होंगे।
Read Also: Mahindra BE 6 On-Road Price 2025: जानिए आपके शहर मे क्या है कीमत?
लॉन्च डेट
Hyundai Venue के 2025 फेसलिफ्ट 4 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा, लकीं इसकी बुकिंग आज से ही पूरे भारत मे स्टार्ट हो चुकी है आप किसी भी डीलरशिप के यहा ₹25,000 मे बुक कर सकते है।
मेरी राय
Hyundai Venue 2025 का Official Teaser ये साफ संकेत देता है कि यह SUV न केवल नए डिजाइन और फीचर्स से लैस होगी, बल्कि भारतीय बाजार के हर चुनौतीपूर्ण पहलू को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। अगर आप इस सेगमेंट में एक भरोसेमंद, फीचर-पैक्ड, और स्टाइलिश SUV खोज रहे हैं, तो Venue Facelift को एक बार जरूर देखे।

Hi, I’m Prince Raj, an automobile enthusiast and content creator passionate about cars and bikes. I cover the latest launches, news, specs, and tips to help readers make smart vehicle choices. All information is sourced from trusted auto industry updates, press releases, and market research.