Foreign Investors ने भारतीय शेयर बाजार से निकले ₹44,396 करोड़

2025 के शुरुआत होते ही Foreign Investors ने भारतीय शेयर बाजार में Equities बेचना शुरू कर दिया है

2025 के शुरुआत होते ही Foreign Investors ने भारतीय शेयर बाजार में Equities बेचना शुरू कर दिया है, Moneycontrol के रिपोर्ट के अनुसार डॉलर की मजबूती और अमेरिका में बांड पर बढ़ती प्रतिफल तथा कमजोर आय सीजन की उम्मीदों के कारण विदेशी निवेशकों ने इस महीने में भारतीय शेयर बाजार से 44,396 करोड़ रूपये का Equities बेच कर शेयर बाजार से पैसा निकाल लिया है।

Depositories के Data के अनुसार December महीने में 15,446 करोड़ का निवेश हुआ था।

Morningstar Investment Advisers India,  के Associate Director हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, “भारतीय रुपए में निरन्तर गिरावट विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) पर काफी दबाव डाल रहा हैं, जिसके कारण वे भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं।”

Geojit Financial Services, के Chief Investment Strategist, वीके विजयकुमार ने कहा, “FPI की भारतीय शेयर बाजार में निरंतर बिकवाली का मुख्य कारण डॉलर की मजबूती और अमेरिका में बांड पर प्रतिफल में वृद्धि है।

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड FPI के लिए काफी आकर्षक हैं। Moneycontrol के एक रिपोर्ट के अनुसार FPI Debt Market में भी बिकवाली कर रहे हैं। उन्होंने Debt General Limit से 4,848  करोड़ रूपये और Debt Voluntary Retention Route.

से 6,176 करोड़ निकाले।

Waterfield Advisors के Senior Director Vipul Bhowar, ने कहा कि “Corporate Earnings में चक्रिय सुधार, साथ ही लचीले घरेलू उपभोग से प्रेरित मजबूत GDP वृद्धि और Infrastructure Projects, के पर खर्च को बढ़ाना चाहिए, जिसके बाद भारत में FPI प्रवाह में संभावित बदलाव हो सकता है।”

अगर आंकड़ों को देखा जाए तो FPI (Foreign Portfolio Investors) ने इस महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजार में 44,396 करोड़ रूपये के शेयर बेचे हैं।

Leave a Comment