1 फरवरी 2025 को शनिवार होने के बावजूद, BSE और NSE दोनों की घोषणा के अनुसार बाजार कारोबार (शेयर खरीद विक्री और भी कामों के लिए) के लिए खुले रहेंगे।
Budget 2025: केंद्रीय बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेस किया जाएगा। बजट वाले दिन का का सब को काफी बेसब्री से इंतजार है। क्यों कि देश के सभी सेक्टर उम्मीद लगाए बैठे हैं। की इस Budget 2025 से उन्हें क्या लाभ मिलेगा।
हर साल जब देश में नया बजट पेस किया जाता हैं। तो इसका प्रभाव, बजट पेस वाले दिन ही शेयर बाजार पर पड़ता हैं। कई रिपोर्ट और निवेशकों की माने तो, उनका कहना है की बजट Day यानी 1 फरवरी ऐसा दिन है जब उनका निवेश (Investment) काफी अच्छा रिटर्न देता हैं। और Budget Day से सबसे ज्यादा प्यार Stock Market Traders को होता है । क्यों की उनका मानना है, की Budget वाले दिन उनके पास Trade Capital डबल करने का मौका होता हैं। अगर अच्छा विश्लेषण (analysis) कर के मार्केट में ट्रेड किया जाए। Budget Day का इंतजार निवेशक भी काफी बेसब्री से करते है।
Read Aslo: 2025 Budget: कितने बजे संसद भवन में पेस किया जाएगा केंद्रीय बजट
अगर आप 1 फरवरी, 2025 यानी Budget Day पर थोड़ा सा ध्यान दें तो उस दिन शनिवार है। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह में दो दिन बंद रहता हैं। “शनिवार और रविवार” तो अब अगर 1 फरवरी, शनिवार को अगर बाजार बंद रहा तो इसका लाभ ट्रेडर नहीं उठा पाएंगे।
Budget 2025: शनिवार को खुलेगा Stock Market
Read Aslo: Budget 2025: क्या अंतर है Income Tax Exemption Vs Rebate Vs Deduction
1 फरवरी 2025 को शनिवार होने के बावजूद, BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) दोनों की घोषणा के अनुसार बाजार कारोबार (शेयर खरीद विक्री और भी कामों के लिए) के लिए खुले रहेंगे।
ट्रेडिंग की भी समय समान्य होगी 9:15 AM से 3:30 PM तक
Budget Day पर शनिवार को शेयर बाजार खुलना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 को बाजार खुले थे। ये दोनों दिन शनिवार था।