Budget 2025: मिल सकता है Tax में राहत

Budget 2025: FM (finence Minister) निर्मला सीतारमन 1 फरवरी 2025 को देश का Union Budget पेस करेंगी। देश के सभी Sector की उम्मीदें बढ़ना शुरू हो गई है चाहे वो Business sector हो, Stock Market, या फिर Job Person सब के अंदर एक उम्मीद है की निर्मला सीतारमण इस Union Budget में Tax में उन्हें राहत देंगी। देश में Tax की मार अभी सभी Sector को पर रही हैं चाहे वह मिडिल क्लास ही क्यों ना हो।

Budget 2025 Expectations :

देश की Union Budget 2025 से काफी सारी Expectations है। लेकिन Expectations और Reality में बहुत अंतर होता हैं। FM निर्मला सीतारमन 1 फरवरी 2025 को देश का Union Budget पेस करेंगी। Moneycontrol के एक रिपोर्ट के अनुसार Union budget 2025 के budget में Tax Deduction देखने को मिल सकती हैं। केंद्र सरकार Budget 2025 में आम लोगों के लिए बड़ी छुट का ऐलान कर सकती हैं रिपोर्ट के अनुसार Budget 2025 में 15 लाख सालाना Income वालों को Tax Deduction का फायदा मिला सकता हैं। कई मीडिया रिपोर्ट का मानना है की सरकार, Financial year 2020-21 में शुरू की गई New Tax Regime में बदलाव पर विचार कर रही हैं। Tax से जुड़े Experts का भी मानना हैं की आने वाली Budget 2025 में Tax में कटौती की जाने की उम्मीद हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस Budget में Senior citizen को भी काफी लाभ मिलने की उम्मीद हैं।

Budget 2025 पेस  करने का Date और Time

FM निर्मला सीतारमन 1 फरवरी 2025 को अपना 8th Budget पेस करेंगी। इसकी Time 11:00 AM हो सकती हैं। ये Officially Confirm नही हैं।

Leave a Comment