Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी लाईव अपडेट

updatehindustan
2 Min Read

अल्लू अर्जुन की नई फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गयी थी जिस कारण से एक महिला की मौत हो गई थी और उसके बेटे की हालत गंभीर हो गई थी

Allu Arjun : का क्या है कारण

2 दिसंबर शुक्रवार को अल्लू अर्जुन की नई फिल्म पुष्पा 2 का प्रीमियर रिलीज हुई थी | जिसमें Allu Arjun और फिल्म के कई बड़े मेकर्स संध्या थिएटर में आए थे | जिस कारण Allu Arjun की एक झलक पाने के लिए भगदड़ मच गई और उसी भगदड़ के कारण एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई | और उसके 8 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर हो गई जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिस कारण से Allu Arjun की गिरफ्तारी हुई

Allu Arjun

जिसके बाद 4 दिसंबर को भीड़ से निपटने को ले कर पुलिस पर सवाल उठाने लगे । और चिक्कड़पल्ली पुलिस और चिक्कड़पल्ली डिवीजन के अधिकारियों को Criticism का सामना करना पड़ा, जिस तरह से उन्होंने ने Allu Arjun को हिरासत में लिया‌ ।

इन सभी मामलों में पुलिस का कहना है कि संध्या थिएटर कि तरफ से पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। जब की थि‌एदर प्रबंधन ने चिक्कड़पल्ली पुलिस को सौंपे गए अनुरोध पत्र की कथित प्रति (Alleged copy)

जारी की है | जिसमें 4 को पुष्पा 2 के प्रीमियर में अभिनेता Allu Arjun और क‌ई बड़े मेकर्स के शामिल होने के बारे में जानकारी दी गई है और 4 दिसंबर को पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की गई है |

Share this Article
Leave a comment