Pushpa 2: The Ruleअल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म तैयार है सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने को लिए

updatehindustan
2 Min Read

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म Pushpa 2: The Rule , 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं 500 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ का collection की है Sacnilk.com के अनुसार , Pushpa 2: The Rule ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर ₹ 30 करोड़ का एडवांस बुकिंग किया है और पुरे भारत में ₹ 70 करोड़ का एडवांस बुकिंग किया है। इसी के साथ ये इस साल की (2024) की दूसरी फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन एडवांस बुकिंग में ₹ 100 करोड़ की Collection की है

Pushpa 2: The Rule रिलीज से पहले ही तोड़ा रिकॉर्ड

BookMyShow , X पे बताया कि Pushpa 2: The Rule ,  रिलीज से पहले ही 1 मिलियन से भी अधिक टिकट बेच दिए हैं । इसके साथ ये फिल्म ‘कल्कि’ ‘बाहुबली 2’ औ ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है ।

रिलीज के पहले दिन की कमाई का क्या है अनुमान

फिल्म मेकर्स और क‌इ रिपोर्ट का मानना है कि सुकुमार के निर्देश में बनी फिल्म Pushpa 2: The Rule , पुरे भारत  में ₹ 200 करोड़ और वर्ल्ड वाइड करीब ₹‌ 300 करोड़ रुपए की शुरुआती कमाई करेगी । अगर कमाई का ये आंकड़ा सच में सही साबित होती है तो , Pushpa 2: The Rule , एस‌एस राजमौली की निर्देश में बनी ‘आर आर आर’ के बनाए शुरूआती रिकॉर्ड को भी पार कर सकती है।

Share this Article
Leave a comment