Mahindra XEV 9S: पहली झलक में क्या है खास, देखें पूरी डिटेल!

Mahindra XEV 9S की कीमत 21 लाख (एक्स-शोरूम) से स्टार्ट हो सकती है। 
आखिर क्यों XEV 9S पर पूरी इंडस्ट्री की नजरें टिकी हुई हैं।

Mahindra एक बार फिर भारतीय इलेक्ट्रिक SUV बाजार में बड़ा धमाका करने वाली है, और फिर एक बार सुर्खियों में है अपनी 2025 Mahindra XEV 9S के लिए। ये SUV सिर्फ Mahindra की Born Electric लाइनअप की फ्लैगशिप नहीं है, बल्कि कंपनी की न्यू-एज इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी और बोल्ड स्टाइल को नए मुकाम पर लेकर जा रही है। चलिए जानते हैं, आखिर क्यों XEV 9S पर पूरी इंडस्ट्री की नजरें टिकी हुई हैं। Mahindra Officially इसका Teaser Video रिलीज कर के इसके डिजाइन का खुलासा किया है।

दमदार डिजाइन

XEV 9S को Mahindra के INGLO (India GLOBAL) इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो लंबा व्हीलबेस, चौड़ा स्टांस और बेहद मस्कुलर प्रोफाइल देता है। एक्सटीरियर में पूरी चौड़ाई में फैला ‘लाइट बार’, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, डिस्टिंक्टिव Y-शेप्ड LED DRLs, ड्यूल-टोन बॉडी क्लैडिंग और एयरो-ऑप्टिमाइज़ अलॉय व्हील्स इसकी हाई-टेक, फ्यूचरिस्टिक अपील को सामने रखते हैं. बड़े ORVMs, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड LED टेललाइट्स से SUV वाकई प्रीमियम फील देती है।

Read Also: Mahindra XUV700 Facelift: नया लुक और धांसू फीचर्स के साथ आ रही है दमदार SUV

इंटीरियर्स

Mahindra Officially इसके बारे मे कुछ नहीं बताया है, लेकिन कुछ लीक इमेज से पता चलता है की XEV 9S का केबिन ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, जैसा XEV 9E मे है, 2-स्पोक स्टीयरिंग-व्हील (इल्युमिनेटेड लोगो के साथ) और प्रीमियम मटीरियल्स से लैस होगा। इसमें 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच को-ड्राइवर स्क्रीन मिलता है. वेंटिलेटेड पावर्ड सीट्स, ड्यूल/ट्रिपल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाजिंग फ्रंट सीट्स (संभावित), वायरलेस चार्जिंग, मल्टीकलर एंबिएंट लाइटिंग, 16-स्पीकर हार्मन/कर्दन साउंड सिस्टम, और हेड-अप डिस्प्ले जैसी लग्ज़री सुविधाएं होंगी।

परफॉर्मेंस

कंपनी नए गाड़ी के पावर के बारे मे भी अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद है की XEV 9S दो बैटरी पैक के साथ आ सकती है: 59kWh और 79kWh, जिससे रियल-वर्ल्ड रेंज लगभग 542 से 656 किलोमीटर के बीच हो सकती है (अलग-अलग वेरिएंट्स में). यह EV ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ बहुत तेज एक्सिलरेशन और बेटर ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी प्रोवाइड कर सकती है। Mahindra की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलने की उम्मीद है।

सेफ्टी

7 एयरबैग्स, ABS-EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ADAS लेवल-2 (अडैप्टिव क्रूज़, ऑटो ब्रेक, लेन कीप असिस्ट), 360° कैमरा, TPMS, और पार्किंग सेंसर जैसी सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Read Also: Mahindra Scorpio N Facelift जिसका इंतजार था अब वो आ रहा है। 

कीमत और मुकाबला

XEV 9S की कीमत 21 लाख (एक्स-शोरूम) से स्टार्ट हो सकती है, इसका मुकाबला Tata Sierra EV, BYD Atto 3, Tata Harrier EV जैसी प्रीमियम EV SUV से होगा।

Leave a Comment