जाने क्या है खास BMW G310RR Limited Edition में – जानें पूरी डीटेल्स, कीमत और नया डिजाइन

BMW के 10,000 यूनिट्स सेल्स माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए इसे लॉन्च किया गया है, BMW G310RR Limited Edition को केवल 310 यूनिट्स तक सीमित रखा गया है

BMW ने भारतीय स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में हलचल मचा दी है अपनी लिमिटेड एडिशन G310RR के लॉन्च कर के। यह स्पेशल वर्जन न सिर्फ BMW के 10,000 यूनिट्स सेल्स माइलस्टोन को सेलिब्रेट करता है, बल्कि उन राइडर्स के लिए एक ग्लोबल कलेक्टेबल भी बन चुका है जिन्हें केवल परफॉर्मेंस ही नहीं, एक्सक्लूसिविटी भी चाहिए।

क्या है खास इस लिमिटेड एडिशन में?

BMW G310RR Limited Edition को केवल 310 यूनिट्स तक सीमित रखा गया है, यानी ‘1/310’ बैजिंग के साथ हर बाइक यूनिक है। इस वर्जन में दो यूनिक पेंट स्कीम दी गई है—Polar White और Cosmic Black, जिसमें BMW M सीरीज-इंस्पायर्ड ब्लू-रेड ग्राफिक्स, व्हील रिम डिका्ल्स और स्पोर्टी विजुअल ट्वीक मिलते हैं। BMW के 10,000 यूनिट्स सेल्स माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए इसे लॉन्च किया गया है। इसके एलईडी हेडलाइट्स, फुल डिजिटल डिस्प्ले, चार राइडिंग मोड्स (Track, Sport, Urban, Rain), ड्यूल-चैनल ABS, गोल्ड यूएसडी फ्रंट सस्पेंशन और 17-इंच अलॉय—हर डिटेल में क्लास और रेस स्टाइल झलकती है।

BMW G310RR Limited Edition

Read Also: भारत मे BMW G310RR के है सभी दीवाने जाने इसकी कीमत, वैरिएंट्स और ऑन-रोड कीमत

इंजन और परफॉर्मेंस

टेक्निकल फ्रंट पर लिमिटेड एडिशन और रेगुलर G310RR में कोई फर्क नहीं है। 312.2cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन 34bhp पावर और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है—0-100 kmph लगभग 7 सेकंड के आसपास। 6-स्पीड गेयरबॉक्स, 30–30.3 kmpl एआरएआई माइलेज, 174kg वेट और 11 लीटर टैंक इसे शहरी ट्रैफिक में रफ्तार का किंग और हाइवे पर भरोसेमंद बना देते हैं लिमिटेड एडिशन मे सिर्फ कलर पर काम किया गया है।

प्राइस

BMW G310RR Limited Edition की एक्स-शोरूम कीमत ₹2.99 लाख है, जो रेगुलर वर्जन से ₹18,000 ज्यादा है। इसकी लिमिटेड नंबरिंग, एक्सक्लूसिव लुक और BMW बैज वैल्यू के चलते बहुत-से युवा राइडर्स इसे खरीदने में जुटे हैं। बाइक को सामने से देखने पर इसकी ‘स्पोर्टी डिज़ाइन’, ‘क्विक रिस्पॉन्स’, डिजिटल कंसोल व मल्टीपल मोड्स शानदार फीलिंग देते हैं, बाइक ये दो नया कलर (Limited Edition) मे स्टाइलिश लगती है।

नतीजा

BMW G310RR Limited Edition सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि उन राइडर्स के लिए जुनून है, जो अपने गैरेज में कुछ खास, लिमिटेड और इंटरनेशनल ब्रांड की बाइक चाहते हैं। पावर, फीचर्स, एक्सक्लूसिव लुक और लिमिटेड नंबरिंग, इन तीनों में अगर बेस्ट चाहिए, वो भी बजट मे तो BMW की ये लिमिटेड एडिशन जरूर देखे।

Leave a Comment