Mahindra BE 6 Batman Edition: EV में पहली बार बैटमैन जैसा स्टाइल – बुकिंग शुरू! 

Mahindra BE 6 Batman Edition का ज़बरदस्त डिमांड देखते हुए अब इसको बढ़ा कर 999 Units कर दिया है। इसकी खास बात ये हैं कि, ग्राहक अपनी पसंद से बैज नंबर (001- 999 तक) चुन सकते हैं। 

महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Mahindra BE 6 Batman Edition की प्री–बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी ऑफिशियल बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और कोई भी ग्राहक इसे सिर्फ 21,000 रूपए के टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। 

Limited 999 यूनिट्स 

Mahindra ने इस बैटमैन यूनिट का ज़बरदस्त डिमांड देखते हुए इसे इससे बढ़ा दिया है। बता दें कि शुरुआती में कंपनी ने Batman Edition की सिर्फ 300 यूनिट्स का ही प्लान किया था, लेकिन अब इसको बढ़ा कर 999 Units कर दिया है। इसकी खास बात ये हैं कि, ग्राहक अपनी पसंद से बैज नंबर (001- 999 तक) चुन सकते हैं। 

Read Also: Bolero 2025 का Stylish Look और Strong Performance – ये है असली SUV का Boss

कीमत और वेरिएंट

बैटमैन एडिशन सिर्फ टॉप-स्पेक पैक थ्री 79kWh वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.79 लाख रुपये रखी गई है।

बैटमैन थीम वाला दमदार एक्सटीरियर

इस खास एडिशन में पूरा डिज़ाइन बैटमैन थीम से इंस्पायर है। एसयूवी को सैटिन ब्लैक शेड दिया गया है और डोर पैनल्स पर खास बैटमैन डेकल्स लगे हैं। 20-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, फेंडर पर बैटमैन लोगो और अल्केमी गोल्ड फिनिश के साथ ब्रेक कैलिपर्स व सस्पेंशन पार्ट्स इसे और प्रीमियम लुक देते हैं। डोर प्रोजेक्शन लैम्प्स में बैट सिम्बल, साथ ही रियर विंडस्क्रीन, हबकैप्स और बम्पर पर भी खास लोगो नजर आता है।

Read Also: Mahindra Vision. T SUV Concept हुआ पेश – दमदार डिजाइन और शानदार फीचर्स ने सबको किया हैरान!

लक्ज़री और बैटमैन स्टाइल से सजा इंटीरियर

कैबिन के अंदर भी बैटमैन थीम का असर साफ दिखता है। सीटों पर स्यूड लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिस पर गोल्ड सेपिया स्टिचिंग की गई है। इंस्ट्रूमेंट पैनल चारकोल लेदर से तैयार किया गया है और पैनोरमिक ग्लास रूफ पर बैट सिम्बल उकेरा गया है। स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक बटन और इन-टच कंट्रोलर पर गोल्ड फिनिश मिलती है। इसके अलावा सीटों, बूस्ट बटन और स्टार्टअप एनिमेशन में भी बैटमैन की झलक है। हर गाड़ी में एक स्पेशल प्लेट भी दी गई है जिस पर एडिशन नंबर अंकित होगा।

Leave a Comment