Nifty 50: में आज कौन–कौन से स्टॉक कर रहे हैं अच्छा Perform

Nifty 50: 28 जनवरी, मंगलवार को बाजार करोबारी दिन के दौरान Nifty 50 की बड़ी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। जिससे Nifty 50 में 11:15 बजे तक करीब 125 प्वाइंट की उछाल देखने को मिली

Nifty 50: 28 जनवरी, मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही Nifty 50, Bank nifty और Sensex ऊपर की ओर उछाल की की, इसके मुकाबले पिछले कारोबारी के दिन Index में गिरवा देखने को मिली थी।

इसका कारण था Nifty 50 की बड़ी–बड़ी कंपनियां अपने Q3 रिजल्ट के घोषणा के कारण उन पर थोड़ा सा बुरा प्रभाव पड़ा था जिससे बाजार में गिरवा देखने को मिली।

Read Also: Budget 2025: शनिवार, 1 फरवरी को खुलेगी Stock Market

Read Also:2025 Budget: कितने बजे संसद भवन में पेस किया जाएगा केंद्रीय बजट

Read Also: Budget 2025: क्या अंतर है Income Tax Exemption Vs Rebate Vs Deduction

आज Nifty 50 के कौन–कौन Stock अच्छा कर रहा हैं ?

28 जनवरी, मंगलवार को बाजार करोबारी दिन के दौरान Nifty 50 की बड़ी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। जिससे Nifty 50 में 11:15 बजे तक करीब 125 प्वाइंट की उछाल देखने को मिली। 9:15, मार्केट खुलने से 10 बजे तक Nifty 50 में कोई खास मूव नहीं थी। लेकिन 11:00 बजे के बाद Nifty 50 में अच्छा खासा अच्छा आई है।

Nifty 50 Stocks

Share Price 11:20 AM तक

HDFC Bank: 2.84%, ऊपर Share Price 1677 रूपये के आस–पास

ICICI Bank: 2.33%, ऊपर Share Price करीब 1,256 रूपये

Axis Bank: 3%, ऊपर Share Price करीब 977 रूपये

Infosys: 1.20% ऊपर Share Price करीब 1,845 रूपये

इस ब्लॉग में बताया गया Share Price दिया गया समय का है (11:20AM तक) अगर आप इन शेयर्स का Price, Live मार्केट में चेक करेंगे तो, ये के या ज्यादा हो सकता हैं। ये मार्केट के Performance पर निर्भर करता हैं।

नोट: (जो भी जानकारी दिया गया है। इसे सिर्फ Information के नजरिए से देखे। ये Investment Tips नहीं हैं। कही भी निवेश करने से पहले खुद से एनालिसिस जरूर करें। ये किसी एक्सपर्ट की सलाह ले)

Leave a Comment